आखिर कब पूरा होगा हनुमानगढ़ रोड पर सीवरेज कार्य
- जिला कलक्टर के निर्देशों की भी नहीं पालना
श्रीगंगानगर। स्टेट हाईवे कही जाने वाली हनुमानगढ़ रोड पिछले छह महीने से बदहाल है। इस मुख्य मार्ग की बदहाली का कारण 555 करोड़ रुपए की सीवरेज योजना के चलते लंबित कार्य है। सीवरेज का यह काम आरयूआईडीपी की देखरेख में ठेकेदार फर्म लार्सन एण्ड टुब्रो ने शुरू करते हुए 15 दिन में पूरा करने का दावा किया था। बाद में 21 जनवरी तक काम पूरा कर लेने की हिदायत ठेकेदार फर्म को आरयूआईडीपी की ओर से दी गई। इसी हिदायत के डेढ महीने बाद भी हनुमानगढ़ मार्ग ज्यों का त्यों है। पिछले एक महीने से निर्माण कार्य के नाम पर इस मार्ग पर बैरीकेट लगाकर रास्ता बंद कर दिया जाता है, लेकिन काम नहीं किया जा रहा।
इस मार्ग पर सीवरेज कार्य तुरंत पूरा कर सड़क निर्माण के लिए जिला कलक्टर भी आरयूआईडीपी को कई बार निर्देश दे चुके हैं। बावजूद इसके एलएण्डटी अपना काम समय पर पूरा नहीं कर रही। पेयजल की मुख्य पाइप लाइन डालने के बाद एलएण्डटी यहां सड़क निर्माण का कार्य नहीं कर रही। पाइप लाइप के लिए खोदे गए खाले को मिट्टी से पाटकर पत्थर डालकर छोड़ दिया गया है।
बदहाल मार्ग से गुजरने वाले वाहनों के कारण पत्थर उड़कर दोपहिया वाहन चालकों को घायल कर रहे हैं। तो वहीं अन्य वाहनों को भी क्षतिग्रस्त करने के साथ दुर्घटना का कारण भी बन रहे हैं। रिद्धि सिद्धि से अंध विद्यालय के पास तक सड़क की हालत बेहद खराब है। ऐसे में वाहनों की आवाजाही एक तरफ से अधिक हो रही है। इस कारण यातायात व्यवस्था भी बिगड़ी रहती है। आरयूआईडीपी और एलएण्डटी के अधिकारियों ने अब एक सप्ताह में हनुमानगढ़ मार्ग पर सीवरेज कार्य व सड़क निर्माण कार्य पूरा कर लेने का दावा किया है।
श्रीगंगानगर। स्टेट हाईवे कही जाने वाली हनुमानगढ़ रोड पिछले छह महीने से बदहाल है। इस मुख्य मार्ग की बदहाली का कारण 555 करोड़ रुपए की सीवरेज योजना के चलते लंबित कार्य है। सीवरेज का यह काम आरयूआईडीपी की देखरेख में ठेकेदार फर्म लार्सन एण्ड टुब्रो ने शुरू करते हुए 15 दिन में पूरा करने का दावा किया था। बाद में 21 जनवरी तक काम पूरा कर लेने की हिदायत ठेकेदार फर्म को आरयूआईडीपी की ओर से दी गई। इसी हिदायत के डेढ महीने बाद भी हनुमानगढ़ मार्ग ज्यों का त्यों है। पिछले एक महीने से निर्माण कार्य के नाम पर इस मार्ग पर बैरीकेट लगाकर रास्ता बंद कर दिया जाता है, लेकिन काम नहीं किया जा रहा।
इस मार्ग पर सीवरेज कार्य तुरंत पूरा कर सड़क निर्माण के लिए जिला कलक्टर भी आरयूआईडीपी को कई बार निर्देश दे चुके हैं। बावजूद इसके एलएण्डटी अपना काम समय पर पूरा नहीं कर रही। पेयजल की मुख्य पाइप लाइन डालने के बाद एलएण्डटी यहां सड़क निर्माण का कार्य नहीं कर रही। पाइप लाइप के लिए खोदे गए खाले को मिट्टी से पाटकर पत्थर डालकर छोड़ दिया गया है।
बदहाल मार्ग से गुजरने वाले वाहनों के कारण पत्थर उड़कर दोपहिया वाहन चालकों को घायल कर रहे हैं। तो वहीं अन्य वाहनों को भी क्षतिग्रस्त करने के साथ दुर्घटना का कारण भी बन रहे हैं। रिद्धि सिद्धि से अंध विद्यालय के पास तक सड़क की हालत बेहद खराब है। ऐसे में वाहनों की आवाजाही एक तरफ से अधिक हो रही है। इस कारण यातायात व्यवस्था भी बिगड़ी रहती है। आरयूआईडीपी और एलएण्डटी के अधिकारियों ने अब एक सप्ताह में हनुमानगढ़ मार्ग पर सीवरेज कार्य व सड़क निर्माण कार्य पूरा कर लेने का दावा किया है।
No comments