Breaking News

हत्या के आरोपी पूरे परिवार को रिमांड पर लेगी पुलिस

- जमीनी विवाद में भांजे की हत्या का मामला
रायङ्क्षसहनगर। जमीनी विवाद में भांजे की हत्या करने के आरोपी पूरे परिवार को आज दोपहर बाद अदालत में पेश करके रिमांड दरयाफ्त किया जायेगा। पुलिस ने रविवार शाम को हत्या के आरोपी में मृतक के मामा-मामी व उनके दोनों पुत्रों को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस के अनुसार गांव सतजण्डा में हरीराम बावरी पर लाठियों से हमला करके उसकी हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने मृतक के मामा टीकूराम बावरी, मामी नानू देवी, उनके पुत्रों रामकुमार, किशोर को रविवार को गिरफ्तार लिया था। आज आरोपियों को अदालत में पेश किया जा रहा है। गौरतलब है कि हरीराम अपने नाना के नाम जमीन पर आया हुआ था। इस जमीन को उसका मामा टीकूराम हर बार ठेके पर देता था, लेकिन इस बार टीकूराम ने खुद ही बिजाई की थी। इस जमीन को लेकर मामा-भांजा में विवाद था। आरोपियों ने हरीराम बावरी पर हमला कर दिया था। बुरी तरह से घायल हरीराम ने दम तोड़ दिया था। वह पतरोड़ा का रहने वाला था।


No comments