डिग्गियों की सफाई से बढ़ जाएगी जल भण्डारण क्षमता
- एक-एक कर होगी तीनों डिग्गयों की सफाई
श्रीगंगानगर। आरयूआईडीपी की और से जलप्रदाय परियोजना के तहत जलदाय विभाग की डिग्गियों की सफाई का कार्य किया जा रहा है। फिल्हाल जलदाय विभाग की और से डीएवी स्कूल के पास पुराना जलदाय विभाग परिसर स्थित एक डिग्गी सफाई के लिए आरयूआईडीपी को सौंपी गई है। यहां ठेकेदार फर्म लार्सन एण्ड टुब्रो की और से सफाई करवाई जा रही है।
जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता विनोद कुमार जैन ने बताया कि परिसर में तीन-तीन हजार लीटर क्षमता की तीन डिग्गियां है। इनमें से एक डिग्गी की सफाई करवाई जा रही है। डिग्गी की सफाई होने से इसमें जल भण्डार की क्षमता बढ़ जाएगी। पानी के साथ रेत और गाद आने से डिग्गियों की भण्डार क्षमता 20 से 25 प्रतिशत कम हो जाती है। सफाई के बाद इनकी भण्डारण क्षमता में सुधार होगा। एक डिग्गी का कार्य पूरा होने के बाद दूसरी व तीसरी डिग्गी आरयूआईडीपी को सौंपी जाएगी।
श्रीगंगानगर। आरयूआईडीपी की और से जलप्रदाय परियोजना के तहत जलदाय विभाग की डिग्गियों की सफाई का कार्य किया जा रहा है। फिल्हाल जलदाय विभाग की और से डीएवी स्कूल के पास पुराना जलदाय विभाग परिसर स्थित एक डिग्गी सफाई के लिए आरयूआईडीपी को सौंपी गई है। यहां ठेकेदार फर्म लार्सन एण्ड टुब्रो की और से सफाई करवाई जा रही है।
जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता विनोद कुमार जैन ने बताया कि परिसर में तीन-तीन हजार लीटर क्षमता की तीन डिग्गियां है। इनमें से एक डिग्गी की सफाई करवाई जा रही है। डिग्गी की सफाई होने से इसमें जल भण्डार की क्षमता बढ़ जाएगी। पानी के साथ रेत और गाद आने से डिग्गियों की भण्डार क्षमता 20 से 25 प्रतिशत कम हो जाती है। सफाई के बाद इनकी भण्डारण क्षमता में सुधार होगा। एक डिग्गी का कार्य पूरा होने के बाद दूसरी व तीसरी डिग्गी आरयूआईडीपी को सौंपी जाएगी।
No comments