Breaking News

बीजेपी ने जारी की तीसरी लिस्ट

- महाराष्ट्र के 4 सांसदों का कटा पत्ता
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। शुक्रवार देर रात जारी की गई इस लिस्ट में 36 उम्मीदवारों के नाम हैं। इसमें महाराष्ट्र की 6 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं।
पुणे से बीजेपी ने मंत्री रहे गिरीश बापट को टिकट दिया है। जबकि इस लिस्ट में महाराष्ट्र के चार मौजूदा सांसद का टिकट कट गया है। बीजेपी ने महाराष्ट्र के जलगांव से स्मिता उदय वाघ, नांदेड से प्रताप पाटील चिखलीकर, डिंडोरी से भारती पवार, बारामती से कंचन राहुल कुल और सोलापूर से जयसिद्धेश्वर स्वामी को उम्मीदवार बनाया है।
बता दें कि बीजेपी इससे पहले लोकसभा चुनाव के लिए दो और सूची जारी कर चुकी है। पार्टी ने अपनी पहली सूची में 184 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी। तो वहीं, दूसरी सूची में सिर्फ एक नाम शामिल था।


No comments