Breaking News

जिले के सभी डिपो पर पोर्टिबिलिटी समाप्त

- अप्रेल माह के पखवाड़े में फिर से शुरू होगी.
श्रीगंगानगर। रसद विभाग ने जिले के सभी डिपो पर पहले से जारी पोर्टिबिलिटी सिस्टम को समाप्त कर दिया है।
इस कारण मार्च माह के जारी पखवाड़े में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाले गेहूं को लेकर उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राज्य सरकार के आदेशानुसार मार्च में दो रुपए की बजाए 1 रु. प्रति किलो के हिसाब से गेहूं उपभोक्ताओं को दिया जाना शुरू किया गया है। इसको लेकर केवल मार्च माह के लिए ही विभाग ने पोर्टिबिलिटी समाप्त की है।  अप्रेल माह के पखवाड़े में यह पोर्टिबिलिटी व्यवस्था फिर से शुरू कर दी जाएगी, जो अनवरत रहेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मार्च माह में पोर्टिबिलिटी समाप्त करने की वजह से उपभोक्ताओं को अपने पुराने डिपो होल्डर, जहां से वे पहले गेहूं ले रहे थे, वहीं जाना पड़ रहा है।
इनका कहना है
अपे्रल माह के पखवाड़े से पोर्टिबिलिटी व्यवस्था फिर से लागू हो जाएगी। उपभोक्ता किसी भी डिपो होल्डर से गेहूं ले सकेगा।
-सुरेश कुमार, प्रवर्तन अधिकारी, रसद विभाग, श्रीगंगानगर


No comments