Breaking News

पूंजीपति सरकारों को हटाने का संकल्प

- शहीद भगत सिंह की शहादत को किया याद
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। भगतसिंह ने भारत को अंग्रेजों से मुक्त करवाने के लिए शहादत दी। लेकिन वर्तमान में सरकारें  देश को पूंजीपतियों (काले अंग्रेजों) के पास गिरवी रख रही हैं।
शनिवार को यहां भगतसिंह चौक पर शहीद दिवस पर हुए कार्यक्रम में कामरेड बीएस राणा ने यह विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के दौरान शहीद भगतसिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी शहादत को याद किया गया। सीटू से सम्बद्ध श्रमिक संगठनों से जुड़े श्रमिकों ने पूंजीपतियों के पास गिरवी सरकारों को हटाने का संकल्प लिया। श्रद्धांजलि सभा को हरकेवल दीपसिंह, कामरेड मोहनलाल, लखविन्द्र सिंह, प्रकाश, स्वर्ण सिंह, भोलू इंदौरा, साधू सिंह, हरिसिंह आदि ने सम्बोधित किया। सभी ने शहीद भगत सिंह की तरहं श्रमिक हितों पर कब्जा करने वाले पूंजीपति सरकारों के खिलाफ संघर्ष का आह्वान किया।


No comments