Breaking News

चुनाव के समय अतिक्रमण हुआ तो अधिकारी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी

श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2019 के दौरान जिले के एसडीएम व तहसील कार्यालयों में जो अनावश्यक कार्मिकों की प्रतिनियुक्तियां कर रखी है, उन्हें निरस्त समझें तथा जिला मुख्यालय से स्वीकृत प्रतिनियुक्ति ही मान्य होगी। जिला कलक्टर मंगलवार को कलेक्ट्रैट सभाहॉल में जिला स्तरीय बैठक में आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रकोष्ठों में जो कार्मिक लगाये गये है। एक-एक कार्मिक का कार्य बताना होगा। अनावश्यक कार्मिक कही भी नही रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान अतिक्रमण की संभावना बढ़ जाती है। अगर कही अतिक्रमण हुआ तो संबंधित अधिकारी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी निर्धारित की जायेगी। बैठक में श्रम विभाग सहित जो अधिकारी अनुपस्थित थे, उन्हें कारण बताओ नोटिस दिये जायेंगे।


No comments