नकली वैक्सीन मामले में औषधि विभाग ने दी कोर्ट को सूचना
- नोटिस देकर हॉस्पिटल संचालक से मांगा जाएगा जवाब
श्रीगंगानगर। सत्यम सुपर स्पैशिलिटी अस्पताल पर गत दिवस छापा मार दिमागी बुखार की नकली दवा पकडऩे के बाद औषधि नियंत्रक विभाग ने मंगलवार को कोर्ट को इसकी सूचना दी। मीरा मार्ग स्थित इस अस्पताल के संचालक को अब विभाग की ओर से नोटिस देकर नकली दवा के बारे में जवाब मांगा जाएगा।
औषधि नियंत्रक अधिकारी पंकज जोशी ने बताया कि सत्यम सुपर स्पैशिलिटी अस्पताल ने दिमागी बुखार (मेनिनजाइटिस) में काम आने वाली दवा मंगवाई थी। आधी दवा का उपयोग रोगियों के उपचार में कर दिया गया जबकि मौके पर आधी दवा जब्त कर ली गई। अस्पताल की बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. किरण गर्ग के अनुसार उक्त दवा सीएनए ऑफ स्नोफी वर्धमान मेडिकल जोधपुर से मंगवाई गई थी। इनके नकली होने की जानकारी नहीं है।
पंकज जोशी ने बताया कि मंगलवार को औषधि नियंत्रक अधिकारी रामपाल वर्मा ने जब्त की गई दवा के बारे में सीजेएम कोर्ट को सूचना दी गई। दवा जब्ती के बाद कोर्ट को सूचना देनी आवश्यक है ताकि जब्त सामान कस्टडी में रखा जा सके। अब विभाग की ओर से अस्पताल संचालक को औषधि एवं प्रसारण अधिनियम के तहत नोटिस देकर नकली दवा के बारे में जवाब मांगा जाएगा। संचालक ने जोधपुर से दवा खरीदना स्वीकारा है। नोटिस के जवाब में इसका उल्लेख होने पर उसकी भी जांच की जाएगी। इसके बाद आगामी कार्रवाई के लिए न्यायालय को अवगत करवाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि गत दिवस कार्रवाई के दौरान सत्यम सुपर स्पैशिलिटी अस्पताल के मेडिकल स्टोर की भी जांच की गई थी। इस मामले में अलग से कार्रवाई करते हुए सहायक औषधि नियंत्रक अधिकारी की ओर से नोटिस देने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जोशी ने बताया कि मामले की जांच रामपाल वर्मा को सांैपी गई है।
श्रीगंगानगर। सत्यम सुपर स्पैशिलिटी अस्पताल पर गत दिवस छापा मार दिमागी बुखार की नकली दवा पकडऩे के बाद औषधि नियंत्रक विभाग ने मंगलवार को कोर्ट को इसकी सूचना दी। मीरा मार्ग स्थित इस अस्पताल के संचालक को अब विभाग की ओर से नोटिस देकर नकली दवा के बारे में जवाब मांगा जाएगा।
औषधि नियंत्रक अधिकारी पंकज जोशी ने बताया कि सत्यम सुपर स्पैशिलिटी अस्पताल ने दिमागी बुखार (मेनिनजाइटिस) में काम आने वाली दवा मंगवाई थी। आधी दवा का उपयोग रोगियों के उपचार में कर दिया गया जबकि मौके पर आधी दवा जब्त कर ली गई। अस्पताल की बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. किरण गर्ग के अनुसार उक्त दवा सीएनए ऑफ स्नोफी वर्धमान मेडिकल जोधपुर से मंगवाई गई थी। इनके नकली होने की जानकारी नहीं है।
पंकज जोशी ने बताया कि मंगलवार को औषधि नियंत्रक अधिकारी रामपाल वर्मा ने जब्त की गई दवा के बारे में सीजेएम कोर्ट को सूचना दी गई। दवा जब्ती के बाद कोर्ट को सूचना देनी आवश्यक है ताकि जब्त सामान कस्टडी में रखा जा सके। अब विभाग की ओर से अस्पताल संचालक को औषधि एवं प्रसारण अधिनियम के तहत नोटिस देकर नकली दवा के बारे में जवाब मांगा जाएगा। संचालक ने जोधपुर से दवा खरीदना स्वीकारा है। नोटिस के जवाब में इसका उल्लेख होने पर उसकी भी जांच की जाएगी। इसके बाद आगामी कार्रवाई के लिए न्यायालय को अवगत करवाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि गत दिवस कार्रवाई के दौरान सत्यम सुपर स्पैशिलिटी अस्पताल के मेडिकल स्टोर की भी जांच की गई थी। इस मामले में अलग से कार्रवाई करते हुए सहायक औषधि नियंत्रक अधिकारी की ओर से नोटिस देने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जोशी ने बताया कि मामले की जांच रामपाल वर्मा को सांैपी गई है।

No comments