Breaking News

भाजयुमो का पदाधिकारी नशीली दवाइयों सहित गिरफ्तार

- सब्जी का भी है थोक व्यापारी
रायसिंहनगर (एसबीटी)। भाजपा युवा मोर्चा का पदाधिकारी नशीली दवाईयों सहित पकड़ा गया। बीती रात भाजपा का एक नेता जुआ खेलते गिरफ्तार हुआ था। पुलिस ने जिस युवक को दवाईयों सहित दबोचा है, वह सब्जी का थोक व्यापारी भी है।
जानकारी के अनुसार एसआई नाहर सिंह ने एक सूचना के आधार पर  वार्ड नम्बर 3 में स्थित एक घर में दबिश देकर 25 वर्षीय साहिल सेठी पुत्र राजकुमार सेठी 50 शीशी सहित दबोच लिया। यह दवाई नशे के लिए उपयोग की जाती है। एसआई के अनुसार साहिल सेठी की सब्जी का थोक व्यापारी है। वह सुबह-सुबह बोली पर सब्जियां बेचने के बाद नशीली दवाईयों का कारोबार करता था। वह भाजपा युवा मोर्चा का पदाधिकारी भी बताया जाता है। आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। नशीली दवाईयों की सप्लाई देने वालों के बारे में युवक से पूछताछ की जा रही है।


No comments