Breaking News

कार्यों की धीमी गति पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी

- वार्ड 45-46 में फोगिंग करने के निर्देश, जन सुनवाई में श्रीगंगानगर जिला पांचवें स्थान पर
श्रीगंगानगर। जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा योजना में लम्बित भुगतान किया जाये। वर्तमान में जिले में 10 हजार श्रमिकों को रोजगार दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी गांव में कार्य स्वीकृति की आवश्यकता हो, तो स्वीकृत किया जा सकता है। उन्हांने शहर के वार्ड नम्बर 45 व 46 में फोगिंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग एवं नगरपरिषद एमएलओ डालने की कार्यवाही करें। चिकित्सा विभाग लगातार खाद्य वस्तुओं के नमूने लेवें। उन्होंने भगतसिंह चौक से बीरबल चौक तक नाले को फेरोकवर से ढकने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मटका चौक विधालय की दीवार के पास की जगह को ठीक की जाये। जिससे वाहनों की पार्किंग में मद्द मिलेगी। जिला कलक्टर ने आरयूआईडीपी के कार्यों की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि कम्पनी को पाबंद किया जाये कि कार्य में तेजी लाये अन्यथा आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। जिला कलक्टर ने बताया कि जनसुनवाई में श्रीगंगानगर जिला राज्य में पांचवे स्थान पर है। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह प्रयास करे कि यह रैंक बरकरार रहें तथा जनसुनवाई में गुणवत्तायुक्त निस्तारण पर विशेष ध्यान दिया जाये।


No comments