Breaking News

प्रशासन की गठित टीम ने किया धानमंडियों का निरीक्षण

- रावला में एक और खरीद केन्द्र खुलेगा
श्रीगंगानगर। जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते द्वारा गठित टीम ने आज दूसरे दिन भी रावला, घड़साना सहित कई धानमंडियों का निरीक्षण किया और यहां सम्बंधित सचिव को साथ लेकर कृषि जिन्सों की खरीद से सम्बंधित आ रही समस्याओं को जाना।
साथ ही, अधिकारियों ने बैठक कर जानकारी प्राप्त की कि कितना उत्पादन होगा और खरीद की क्या-क्या व्यवस्थाएं रहेंगी। बारदाना कितना है, आदि के बारे में चर्चा की गई। इसके अलावा उठाव तुरंत हो ताकि मंडी के अंदर अव्यवस्था न फैले। टीम में जिला रसद अधिकारी राकेश सोनी, एफसीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक लोकेश कुमार, आरएसडब्ल्यूसी के दीपक कुमार, राजफेड के प्रबंधक रणवीर चाहर, तिलमसम के श्री पुरोहित, श्रीगंगानगर से मंडी समिति के संयुक्त निदेशक बीआर कालवा आदि ने व्यवस्थाएं देखीं। रावला के 365 हैड में एक और खरीद केन्द्र शुरू करने की मांग रखी गई है। इस सम्बंध में जिला प्रशासन को अवगत करवाया जाएगा। घड़साना धानमंडी का अधिकारियों ने निरीक्षण किया। यहां बारदाने की व्यवस्था पर्याप्त है और किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आ रही।


No comments