अजमेर में यात्रियों से भरी निजी बस खाई में गिरी
- ढाई दर्जन यात्री हुए घायल
अजमेर। मंगलवार को सुबह यात्रियों से भरी एक निजी बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. हादसे में करीब ढाई दर्जन यात्री घायल हो गए. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों ने एम्बुलेंस से घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. दो यात्रियों की गंभीर चोटें आई बताई जा रही है. उन्हें सरवाड़ के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार हादसा सुबह करीब 11.30 बजे केकड़ी-विजयनगर सड़क मार्ग पर भिनाय थाना इलाके में हुआ. वहां यात्रियों से भरी हुई एक निजी बस केकड़ी जा रही थी. इसी दौरान बडग़ांव-नागोला के पास बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित खाई में गिरकर पलट गई. बस पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई.
अजमेर। मंगलवार को सुबह यात्रियों से भरी एक निजी बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. हादसे में करीब ढाई दर्जन यात्री घायल हो गए. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों ने एम्बुलेंस से घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. दो यात्रियों की गंभीर चोटें आई बताई जा रही है. उन्हें सरवाड़ के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार हादसा सुबह करीब 11.30 बजे केकड़ी-विजयनगर सड़क मार्ग पर भिनाय थाना इलाके में हुआ. वहां यात्रियों से भरी हुई एक निजी बस केकड़ी जा रही थी. इसी दौरान बडग़ांव-नागोला के पास बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित खाई में गिरकर पलट गई. बस पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई.

No comments