Breaking News

दिल्ली से आई थी नशीली दवाइयों की खेप

श्रीगंगानगर (एसबीटी)। नई दिल्ली से श्रीगंगानगर आ रही नशीली दवाईयों की खेप सहित सदर पुलिस ने दो युवकों को दबोच लिया। दोनों युवक ट्रॉली बैग में नशीली दवाईयां छुपा कर ला रहे थे। निजी बस से दोनों युवकों को आज सुबह गिरफ्तार कर लिया गया।
जानकारी के अनुसार सदर पुलिस थाना प्रभारी व प्रशिक्षु आईपीएस हितिका वासल के नेतृत्व में हवलदार कृष्ण कुमार, भरतलाल, प्रदीप बुडानिया, राधेश्याम, कैलाशचन्द्र की टीम ने आज सुबह चहल चौक पर पहुंची निजी बस से उतरते वक्त टिंकू उर्फ अर्पित गौड़ पुत्र प्रदीप गौड़ निवासी बसंती चौक श्रीगंगानगर व राहुल पुत्र जसराज सिंधी निवासी वार्ड नम्बर 5 रायङ्क्षसहनगर को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जा से दो ट्रॉली बैग से 200  नशीली शीशियां बरामद हुई।
प्रशिक्षु आईपीएस हितिका वासल ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया कि वह नई दिल्ली से नशीली दवाईयों की खेप बैग में  छुपा कर लाये थे।
दोनों युवकों के खिलाफ मादक पदार्थो की तस्करी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। कल दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया जायेगा।


No comments