Breaking News

नाकारा सामान के निस्तारण से वसूले 1 लाख 14 हजार

- आरएमआरएस में जमा कराई राशि
श्रीगंगानगर। जिला राजकीय चिकित्सालय में नाकारा सामान का निस्तारण किया गया है। यह काम पिछले 6 महीने से अटका हुआ था। निस्तारण के दौरान नीलामी से प्राप्त होने वाली राशि आरएमआरएस कमेटी में जमा करवा दी गई है।
पीएमओ डॉ. केशवसिंह कामरा ने बताया कि चिकित्सालय के अनुपयोगी सामान का निस्तारण करवाते हुए चयनित सामान की नीलामी करवाई गई है। लीनन की चादरें, गद्दे, तकिए आदि को नष्ट करवाया गया है जबकि एक्स-रे फिक्सर और एक्स-रे फिल्म की नीलामी से 1 लाख 14 हजार 500 रुपए प्राप्त किए गए। नीलामी से प्राप्त राशि आरएमआरएस कमेटी में जमा करवा दी है। उन्होंने बताया कि इस दौरान डीसी डॉ. प्रेम बजाज, सहायक लेखाधिकारी रविन्द्र गोयल, रामपाल चीनिया, रेडियोलॉजी प्रभारी चिकित्सक डॉ. मोहनलाल छींपा और रेडियोग्राफर सुभाष घोड़ेला सहित अन्य मौजूद रहे।


No comments