Breaking News

श्रीगंगानगर में इस बार आसान नहीं होंगे लोकसभा चुनाव

- प्रत्याशियों से लोग पूछेंगे-आखिर क्यों वोट दें आपको?
श्रीगंगानगर। लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो रही हैं। भारतीय जनता पार्टी ने मौजूदा सांसद निहालचंद मेघवाल को एक बार फिर चुनाव मैदान में उतार दिया है। कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा किसी भी समय हो सकती है। अन्य दलों के प्रत्याशी भी मैदान मेंं होंगे मगर इस बार का चुनाव किसी भी प्रत्याशी के लिए आसान नहीं रहने वाला है क्योंकि लोग इस बार वोट मांगने के लिए आने वाले प्रत्याशियों से जमकर सवाल पूछने के मूड में हैं। प्रत्याशियों से लोग साफ तौर पर पूछेंगे कि आपको हम वोट क्यों दें?
हर बार लोकसभा चुनाव राष्ट्रीय मुद्दों के आधार पर लड़े जाते रहे हैं। स्थानीय मुद्दे सामान्यतया लोकसभा चुनाव में गौण हो जाते हैं मगर इस बार जिस तरह का रूझान मतदाताओं का नजर आ रहा है, उससे चुनाव मेंं स्थानीय मुद्दे और जरूरतें हावी होने के पूरे आसार हैं।
मतदातााओं की चर्चाओं और सोशल मीडिया पर आ रही प्रतिक्रियाओं से जाहिर है कि लोग चुनाव मैदान मेंं उतरने वाले प्रत्याशियों से सीधे सवाल करने के मूड में नजर आ रहे हैं।
भाजपाई इस बात से खुश नजर आ रहे हैं कि लोकसभा चुनाव में उनके प्रत्याशी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर वोट मिल जाएंगे लेकिन यह उनकी गलतफहमी नजर आ रही है। पांच साल तक न केवल देश में बल्कि प्रदेश में भी भाजपा का शासन रहा है। भाजपा के शासन में राज्य सरकार के स्तर पर श्रीगंगानगर इलाके की जिस कदर उपेक्षा हुई है, उस बारे में मतदाताओं की तीखी प्रतिक्रियाओं का सामना निहालचंद को करना पड़ सकता है।
कांग्रेस प्रत्याशी मतदाताओं के सवालों से बच जाएंगे, यह नहीं लग रहा है। लोग कांग्रेस प्रत्याशी से भी यह सवाल जरूर करेंगे कि जब भाजपा सरकार लोगों की जमकर उपेक्षा कर रही थी तो आपकी पार्टी क्या रही थी? जनता के लिए भाजपा सरकार से संघर्ष के समय तो कांग्रेस के नेता घरों मेंं सोये रहे। अब इसका खामियाजा उन्हें चुनाव में जनता के सवालों के रूबरू होकर उठाना पड़ेगा।


No comments