जया प्रदा का आजम खान पर पलटवार, कहा- 'अब मैं अकेली नहीं, पूरी पार्टी है मेरे साथ
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व सांसद जया प्रदा को पार्टी ने रामपुर से लोकसभा चुनाव में उतारा है। बीजेपी से लोकसभा का टिकट मिलने के बाद जया प्रदा ने आजम खान की टिप्पणी का जवाब देते हुए पलटवार किया। जया प्रदा ने कहा कि अब मैं अकेली नहीं हूं। आज मेरे साथ पूरी पार्टी है। जया प्रदा ने कहा, आज का दिन मेरे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। मैं, पीएम मोदी से बहुत ही प्रभावित हूं, जो न तो खुद सोते हैं और ना किसी को सोने देते हैं। ये देश के लिए उनकी निष्ठा है। बता दें, जया प्रदा के बीजेपी में शामिल होने पर सपा नेता आजम खान ने तंज कसा था। आजम खान ने कहा था कि वह किसी भी पार्टी में शामिल हो जाएं, उनसे कोई फर्क नहीं पड़ता। बीजेपी राजनीतिक पार्टी है, उन्हें किसी को भी चुनाव लड़ाने हक है। वह बीजेपी से मुकाबला करेंगे और भारी वोटों से हराएंगे।
No comments