Breaking News

अलवर के गांव में आदमखोर पैंथर का आतंक, लोगों में दहशत

 अलवर। मंगलवार रात एक पैंथर के आने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने पैंथर की सूचना पुलिस और वन विभाग को दी, जिसके बाद सूचना पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने लोगों से जानकारी ली और घटना स्थल का मुआयना किया। बताया जा रहा है कि पैंथर ने इलाके में सुअर का शिकार करने के बाद पहाड़ की तलहटी की तरफ चला गया। फिलहाल वन विभाग की टीम पैंथर के पंजों के निशान के लिए पहाड़ी पर जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक जिले से लगते हुए सरिस्का के बफर फॉरेस्ट क्षेत्र से मंगलवार रात अखैपुरा मोहल्ले में पैंथर के आने से इलाके में दहशत का माहौल हो गया। पैंथर के द्वारा सुअर का शिकार करने के बाद फॉरेस्ट विभाग को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने लोगों से जानकारी ली, जिसके बाद पहाड़ की तलहटी में पैंथर के पगमार्ग को ढूंढा गया, लेकिन पथरीली चट्टान होने के कारण कर्मचारियों को किसी भी जानवर के पगमार्क नहीं मिल पाए।

No comments