पुलिस से अभद्रता मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद बैकफुट पर मंत्री अरविंद पांडेय
उत्तराखंड। ऊधमसिंह नगर जिले के क्रण्डेश्वरी पुलिस चौकी में अपने समर्थकों के साथ पुलिसकर्मियों से गाली गलौज और अभद्रता करने वाले प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय अब मुकदमा दर्ज होने के बाद बैकफुट पर नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि शिक्षा मंत्री की मौजूदगी में क्रण्डेश्वरी चौकी इंचार्ज के साथ मारपीट करने वाले 4 खननकर्ताओं की गिरफ्तारी कर ली गई है, जिसके बाद अब पुलिस इस मामले में अरविंद पांडेय के अन्य एक दर्जन समर्थकों को गिरफ्तार करने के लिए कई स्थानों पर दबिश दे रही है। गौरतलब हे कि बीते 26 मार्च को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते हुए काशीपुर की क्रण्डेश्वरी पुलिस चौकी में अपने समर्थकों के साथ पुलिसकर्मियों से जमकर अभद्रता की थी। इस दौरान शिक्षा मंत्री और उनके समर्थकों ने क्रण्डेश्वरी पुलिस चौकी के इंजार्च के साथ मारपीट कर चौकी इंचार्ज पर जानलेवा हमला करने का भी प्रयास किया था। बाद में किसी तरह से चौकी इंचार्ज ने खुद को अपने कार्यालय में बंद कर अपनी जान बचाई थी। दरअसल, चौकी इंजार्च ने शिक्षा मंत्री के समर्थक एक खननकर्ता के अवैध उपखिनज से लदे 4 डंफर सीज कर लिए थे। इस बात से नाराज होकर अरविंद पांडेय ने क्रण्डेश्वरी पुलिस चौकी में करीब 500 खनन कारोबारी समर्थकों के साथ जमकर हंगामा किया।
No comments