'पीएम नरेंद्र मोदी, फिल्म के चार निर्माताओं को चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने बुधवार को 'पीएम नरेंद्र मोदी, फिल्म के चार निर्माताओं को नोटिस भेजा है। चुनाव आयोग ने यह नोटिस कांग्रेस और सीपीआई की शिकायत के बाद भेजा है। कांग्रेस और सीपीएम ने अपनी शिकायत में कहा था कि यह फिल्म राजनीतिक इरादे से बनाई जा रही है। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने दो अख़बारों को भी इसके संबंध में नोटिस भेजा है। इन अख़बारों में 20 मार्च को फिल्म के पोस्टर छापे थे। सोमवार को कांग्रेस के नेताओं ने चुनाव आयोग से मिलकर इस फिल्म को लेकर शिकायत की थी। पार्टी ने आरोप लगाया था कि इस फिल्म के जरिए बीजेपी चुनाव में फायदा उठाना चाहती है।
No comments