अब अपनी कार में बैठकर ऑर्डर करें पिज्जा, डोमिनोज शुरू करेगा सर्विस
नई दिल्ली। अपने ग्राहकों तक पिज्जा पहुंचाने के लिए डॉमिनोज लगातार नई-नई सर्विस का आगाज कर रहा है। अब कंपनी ने लोगों को कार के टचस्क्रीन से पिज्जा ऑर्डर करने की सुविधा देने की प्लानिंग की है। इसके लिए कंपनी ने एक्सईवओ से पार्टनरशिप की है। इससे यूजर्स आसानी से कार में बैठे-बैठे पिज्जा ऑर्डर कर सकेंगे। इसके अलावा यूजर्स इस सर्विस के जरिए पास में मौजूद डॉमिनोज स्टोर्स के बारे में भी जान सकेंगे और कार के इंटरफेस के जरिए ऑर्डर भी कर सकेंगे। अगर वे डिस्ट्रैक्शन से बचना चाहते हैं तो अपने लास्ट ऑर्डर को रिपीट भी कर सकते हैं और उनका पिज्जा कहां है उसे भी ट्रैक कर सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि यह टेक्नोलॉजी 2019 के अंत तक लाखों कारों में आ जाएगी। हालांकि डॉमिनोज और ङ्गद्ग1श ने अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि यह सुविधा किस कार ब्रांड और मॉडल में मिलेगी।
No comments