Breaking News

तस्करी की शराब से लदी पिकअप जीप पकड़ी

- दो तस्कर गिरफ्तार
संगरिया। पुलिस ने बीती रात ओवरब्रिज के निकट नाकाबंदी के दौर तस्करी की शराब से लदी पिकअप जीप पकड़ ली। पुलिस ने जीप में सवार दोनों तस्करों को दबोच लिया। तस्करी की शराब हरियाणा के चौटाला से अबोहर जा रही थी।
थाना प्रभारी विष्णुदत्त बिश्रोई ने बताया कि वार्ड नम्बर 16 में ओवरब्रिज के निकट नाकाबंदी के दौरान पिकअप जीप को पकड़ लिया। जीप से हरियाणा निर्मित देसी शराब की 170 कॉर्टून पेटी बरामद हुई। पुलिस ने जीप में सवार जगराज सिंह उर्फ निक्का पुत्र हंसा सिंह मजबी सिख निवासी दलबीर खेड़ा पुलिस थाना सरवर खुईयां पंजाब व इसी गांव के कुलदीप सिंह उर्फ गेजू पुत्र जसवंत सिंह मजबी सिख को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को आज दोपहर बाद अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया जायेगा।


No comments