मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण 31 मार्च को
श्रीगंगानगर। जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2019 के दौरान मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम 31 मार्च को प्रात: 9 बजे भोपालवाला आर्य उच्च माध्यमिक विधालय एमडी बीएड कॉलेज, चौधरी बल्लूराम गोदारा राजकीय कन्या महाविधालय में दिया जायेगा। जिला कलक्टर श्री नकाते ने मतदान दलों के प्रशिक्षण को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने के लिये संबंधित प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण एवं अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी को प्रशिक्षण से संबंधित निर्देश दिये है। प्रत्येक प्रशिक्षण स्थल पर एक-एक एआरओ तथा एक-एक तहसीलदार व्यवस्था प्रभारी के रूप में प्रशिक्षण केन्द्र पर उपस्थित रहेंगे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रभारी अधिकारी सामान्य व्यवस्था, प्रभारी अधिकारी मतदान दल गठन प्रकोष्ठ, अधीशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी, एसीपी डीओआईटी, प्रभारी भंडार प्रकोष्ठ, प्रभारी ईवीएम प्रकोष्ठ, जिला रसद अधिकारी, प्रभारी डाकमतपत्रा प्रकोष्ठ, डीएलएमटी व एएलएमटी, लेखा प्रकोष्ठ, आयुक्त नगरपरिषद, अधिशाषी अभियंता पेयजल, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक गंगानगर को जिम्मेदारियां दी गई है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रभारी अधिकारी सामान्य व्यवस्था, प्रभारी अधिकारी मतदान दल गठन प्रकोष्ठ, अधीशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी, एसीपी डीओआईटी, प्रभारी भंडार प्रकोष्ठ, प्रभारी ईवीएम प्रकोष्ठ, जिला रसद अधिकारी, प्रभारी डाकमतपत्रा प्रकोष्ठ, डीएलएमटी व एएलएमटी, लेखा प्रकोष्ठ, आयुक्त नगरपरिषद, अधिशाषी अभियंता पेयजल, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक गंगानगर को जिम्मेदारियां दी गई है।
No comments