Breaking News

ट्रेन में रिजर्वेशन कराने वालों को एक मई से नई सुविधा

श्रीगंगानगर। रेलवे जल्द ही नई सुविधा शुरू करने जा रहा है। इसका सीधा फायदा उन यात्रियों को मिलेगा, जो रिजर्वेशन कराकर सफर करते हैं। नई सर्विस के तहत अब यात्री ट्रेन के प्रस्थान से चार घंटे पहले तक अपना बोर्डिंग स्टेशन बदल सकेंगे। अभी यह सुविधा 24 घंटे पहले तक मिलती है।
 ट्रेन के प्रस्थान करने से चार घंटे पहले आरक्षण चार्ट तैयार किया जाता है। ऐसे में यात्रियों को अब चार्ट तैयार होने से पहले बोर्डिंग स्टेशन बदलने का विकल्प मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ट्रेन में सफर करने वाले करोड़ों यात्रियों को यह सुविधा एक मई 2019 से मिलनी शुरू होगी। मौजूदा नियम के अनुसार यात्रियों के पास ट्रेन के प्रस्थान समय से 24 घंटे पहले तक बोर्डिंग स्टेशन को बदला जा सकता है।
रेलवे ने भले ही आधिकारिक घोषणा न की हो, लेकिन रेलवे बोर्ड की तरफ से इशारा दिया गया है कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए टिकटिंग सिस्टम में कुछ बदलाव किए गए हैं। वहीं, यह भी दावा किया जा रहा है कि इस सुविधा के शुरू होने पर अब यात्री दो बार अपना बोर्डिंग स्टेशन बदल सकते हैं।
बोर्डिंग स्टेशन बदलने पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। हालांकि, अगर आप बोर्डिंग स्टेशन में कोई बदलाव करते हैं तो आपके लिए रिफंड की सुविधा खत्म हो जाएगी।
ऐसे बदल सकेंगे बोर्डिंग स्टेशन
यात्रियों के पास बोर्डिंग स्टेशन बदलने के दो विकल्प होंगे। वे ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से बदलाव कर सकते हैं या फिर टिकट काउंटर से भी बोर्डिंग स्टेशन बदलवा सकते हैं। इसके अलावा रेलवे इंक्वायरी नंबर 139 पर कॉल करके भी बोर्डिंग स्टेशन में बदलाव किया जा सकता है।


No comments