पुण्यतिथि पर प्रो. केदार को किया याद
- विभिन्न वर्गों व संस्थाओं की और से दी गई श्रद्धांजलि
श्रीगंगानगर। पूर्व गृहमंत्री स्व. प्रो. केदारनाथ की 26वीं पुण्यतिथि पर विभिन्न वर्गों और अनेक संस्थाओं की और से श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित हुए। कल्याण भूमि स्थित प्रो. केदार की समाधि सुबह प्रो. केदार मंच की और से श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। कार्यक्रम में अध्यक्ष कुलदीप सिंह केपी सहित मंच के अधिकांश सदस्य उपस्थित थे।
गोल बाजार स्थित केदार चौक पर भी पूर्व गृहमंत्री और विधायक प्रोफेसर केदार की पुण्यतिथि पर एक कार्यक्रम हुआ। प्रो. केदार के पोत्र नीरज शर्मा के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा हुई। प्रो. केदार की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। केदार मंच के के.पी. सिहं, नीरज शर्मा, दीनानाथ चलाना, मानी चायल, बंटी मोर्या, दलबारा सिंह बराड़, शप्पू, विकास शाही, महावीर गुप्ता, सोहन लाल सिंगाठिया, सुरेंद्र स्वामी, रमेश नायक, सुनील बोयत, नीरज पंवार, लाजदेवी शर्मा, प्रेम देवी शर्मा, रमन शर्मा, मनोज कपील, देवकरन नायक, अनील शर्मा, श्रवण चावला सहित समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े लोग शामिल हुए।
राजस्थान ब्राह्मण महासभा की ओर से भी प्रो. केदार को श्रद्धांजलि दी गई। केदार चौक पर हुए कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश गौड़, मनोहरलाल शर्मा, पवन गौतम, राजेन्द्र लाटा, राकेश मितवा, लक्ष्मीकांत गौड़, विजेन्द्र शर्मा ने भूतपूर्व गृहमंत्री प्रो. केदारनाथ शर्मा की प्रतिमा पर पुष्प माला पहनाकर श्रद्धांललि दी। उनके साथ राघव शर्मा, संजय अग्रवाल, अमृत सहजपाल, रमेश शर्मा, गोपाल साहू, स्वामीनाथ, कन्हैया लाल जायसवाल, राधेकांत गुप्ता, अश्वनी वर्मा, कैलाशचंद जायसवाल, दयाशंकर गुप्त, अरुण वर्मा, मनीष वर्मा, अजय कुमार, हरेराम साहू, बृजकिशोर पांडे, देव भाष्कर तिवारी, जयप्रकाश मिश्र, संजय उपाध्याय, सहित काफी संख्या गणमान्य लोग मौजूद थे।
श्रीगंगानगर। पूर्व गृहमंत्री स्व. प्रो. केदारनाथ की 26वीं पुण्यतिथि पर विभिन्न वर्गों और अनेक संस्थाओं की और से श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित हुए। कल्याण भूमि स्थित प्रो. केदार की समाधि सुबह प्रो. केदार मंच की और से श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। कार्यक्रम में अध्यक्ष कुलदीप सिंह केपी सहित मंच के अधिकांश सदस्य उपस्थित थे।
गोल बाजार स्थित केदार चौक पर भी पूर्व गृहमंत्री और विधायक प्रोफेसर केदार की पुण्यतिथि पर एक कार्यक्रम हुआ। प्रो. केदार के पोत्र नीरज शर्मा के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा हुई। प्रो. केदार की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। केदार मंच के के.पी. सिहं, नीरज शर्मा, दीनानाथ चलाना, मानी चायल, बंटी मोर्या, दलबारा सिंह बराड़, शप्पू, विकास शाही, महावीर गुप्ता, सोहन लाल सिंगाठिया, सुरेंद्र स्वामी, रमेश नायक, सुनील बोयत, नीरज पंवार, लाजदेवी शर्मा, प्रेम देवी शर्मा, रमन शर्मा, मनोज कपील, देवकरन नायक, अनील शर्मा, श्रवण चावला सहित समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े लोग शामिल हुए।
राजस्थान ब्राह्मण महासभा की ओर से भी प्रो. केदार को श्रद्धांजलि दी गई। केदार चौक पर हुए कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश गौड़, मनोहरलाल शर्मा, पवन गौतम, राजेन्द्र लाटा, राकेश मितवा, लक्ष्मीकांत गौड़, विजेन्द्र शर्मा ने भूतपूर्व गृहमंत्री प्रो. केदारनाथ शर्मा की प्रतिमा पर पुष्प माला पहनाकर श्रद्धांललि दी। उनके साथ राघव शर्मा, संजय अग्रवाल, अमृत सहजपाल, रमेश शर्मा, गोपाल साहू, स्वामीनाथ, कन्हैया लाल जायसवाल, राधेकांत गुप्ता, अश्वनी वर्मा, कैलाशचंद जायसवाल, दयाशंकर गुप्त, अरुण वर्मा, मनीष वर्मा, अजय कुमार, हरेराम साहू, बृजकिशोर पांडे, देव भाष्कर तिवारी, जयप्रकाश मिश्र, संजय उपाध्याय, सहित काफी संख्या गणमान्य लोग मौजूद थे।
No comments