नाला निर्माण बंद कर ठेकेदार ने उठाई सामग्री
श्रीगंगानगर। पुरानी आबादी में वार्ड नं. 3 के लिए टावर रोड पर मुख्य नाले के निर्माण का कार्य ठेकेदार ने बंद कर दिया है। इसी के साथ ठेकेदार ने वहां शेष बची निर्माण सामग्री भी उठवा ली है। काम पूरा होने से पहले निर्माण सामग्री उठाए जाने की जानकारी परिषद की निर्माण शाखा के अधिकारियों को हो चुकी है। इसके बावजूद ठेकेदार को पाबंद नहीं किया गया है। करीब एक महीना पहले इस विवादित नाले का निर्माण उपखण्ड अधिकारी की उपस्थिति में अतिक्रमण हटाने के साथ शुरू किया गया था। नाला निर्माण का कार्य पूरा होने से वार्ड नं. 3 से जल निकासी आसान हो जाएगी। सहायक अभियंता सुखपाल कौर ने बताया कि नाला निर्माण का कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है। खाला निर्माण के बाद उसे कवर करने का कार्य भी संबंधित ठेकेदार को करना है। यदि ठेकेदार ने काम अधूरा छोड़कर निर्माण सामग्री उठवा ली है तो उसे नोटिस दिया जाएगा।

No comments