ओलावृष्टि का सर्वे ही नहीं, मुआवजा कैसे मिलेगा
- आक्रोशित किसानों ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन
श्रीगंगानगर। सादुलशहर क्षेत्र में अक्टूबर 2018 को हुई ओलावृष्टि का बीमा कम्पनी ने सर्वे ही नहीं किया। इसके बावजूद बैंकों द्वारा केसीसी खाते में से प्रीमियम की राशि काटी जा रही है, लेकिन क्लेम किसानों को अभी तक नहीं दिया गया। माकपा के पूर्व विधायक हेतराम बेनीवाल के नेतृत्व में अनेक किसान जिला कलेक्टर से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा, जिसमें अवगत करवाया गया कि चक 1 से 8 बीएनडब्ल्यू व 1 से 6 बीजीएस, 30, 32, 33 केएसडी, 16, 17 एसडीएस, 28, 30 एएमपी क्षेत्र में 3 अक्टूबर 2018 को खरीब फसल पर ओलावृष्टि से 60 प्रतिशत नुकसान हुआ। लेकिन इसमें सरकार के स्तर पर तो सर्वे किया जा चुका है, लेकिन बीमा कम्पनी ने कोई सर्वे नहीं किया और न ही कोई क्लेम राशि किसानों के खातों में जमा करवाई। का. हेतराम बेनीवाल, जसविन्द्र सिंह, मुख्तयार सिंह, बलवीर सिंह, गुरमीत सिंह, गुरमेल सिंह, दानाराम आदि ने बताया कि बीमा कम्पनी प्रीमियम किसानों के खातों से काट रही है, लेकिन क्लेम की बारी आती है तो कोई कार्यवाही नहीं करती। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी एसडीएम सादुलशहर को फसल खराबे के क्लेम के सम्बंध में अवगत करवाया था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
श्रीगंगानगर। सादुलशहर क्षेत्र में अक्टूबर 2018 को हुई ओलावृष्टि का बीमा कम्पनी ने सर्वे ही नहीं किया। इसके बावजूद बैंकों द्वारा केसीसी खाते में से प्रीमियम की राशि काटी जा रही है, लेकिन क्लेम किसानों को अभी तक नहीं दिया गया। माकपा के पूर्व विधायक हेतराम बेनीवाल के नेतृत्व में अनेक किसान जिला कलेक्टर से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा, जिसमें अवगत करवाया गया कि चक 1 से 8 बीएनडब्ल्यू व 1 से 6 बीजीएस, 30, 32, 33 केएसडी, 16, 17 एसडीएस, 28, 30 एएमपी क्षेत्र में 3 अक्टूबर 2018 को खरीब फसल पर ओलावृष्टि से 60 प्रतिशत नुकसान हुआ। लेकिन इसमें सरकार के स्तर पर तो सर्वे किया जा चुका है, लेकिन बीमा कम्पनी ने कोई सर्वे नहीं किया और न ही कोई क्लेम राशि किसानों के खातों में जमा करवाई। का. हेतराम बेनीवाल, जसविन्द्र सिंह, मुख्तयार सिंह, बलवीर सिंह, गुरमीत सिंह, गुरमेल सिंह, दानाराम आदि ने बताया कि बीमा कम्पनी प्रीमियम किसानों के खातों से काट रही है, लेकिन क्लेम की बारी आती है तो कोई कार्यवाही नहीं करती। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी एसडीएम सादुलशहर को फसल खराबे के क्लेम के सम्बंध में अवगत करवाया था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

No comments