Breaking News

ठगी के आरोपियों का रिमांड लेगी पुलिस

श्रीकरणपुर। पुलिस ठगी के आरोपी युवकों को आज दोपहर बाद अदालत में पेश करके रिमांड पर लेगी। छ: वर्ष पुराने मामले में पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया था।
थाना प्रभारी राजकुमार राजोरा ने बताया कि वर्ष 2013 में संदीप सेठी को नकली आभूषण देकर दो लाख 20 हजार रुपए ले लिए गये थे।
इस मुकदमे में आरोपी राहुल धवन पुत्र बिशम्बरदास धवन अरोड़ा निवास वार्ड नम्बर 13 नजदीक बस स्टेण्ड केसरीसिंहपुर, हाल निवासी चमडिय़ा पट्टी वार्ड नम्बर 19 श्रीगंगानगर व अकिन उर्फ शंटी पुत्र नरेश कुमार अरोड़ा निवासी वार्ड नम्बर 5 दुर्गा मंदिर केसरीसिंहपुर को गिरफ्तार कर लिया था। थाना प्रभारी ने बताया कि ठगी की रकम बरामद करने के लिए आरोपियों को अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया जायेगा।


No comments