Breaking News

खाटू श्याम धाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब

श्रीगंगानगर। सुदामानगर स्थित श्री खाटू श्याम धाम मंदिर में चल रहे श्री खाटू श्याम सतरंगी फागुन मेले में श्याम भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। मंदिर के मुख्य सेवादार संदीप शेरेवाला बताया कि बारस को प्रात: से ही श्याम भक्तों का आना मंदिर प्रांगण में शुरू हो गया। शहर के विभिन्न स्थानों से श्याम प्रेमी श्रद्धालु रंग बिरंगी ध्वजाएं लिये ढोल नगाड़ों के साथ, रंग गुलाल खेलते हुए मंदिर प्रांगण में पहुंच रहे थे। मंदिर प्रांगण में दिन भर श्याम भक्तों की टोलियां भजन कीर्तन कर श्याम रस में गोते लगा रही थी। शेरेवाला के अनुसार सोमवार बारस के दिन प्रात: 8:15 बजे से ही खीर चूरमे की सवामणी का भोग लगाकर वितरित किया गया। रात्रि नौ से श्री श्याम पैदल यात्रा प्रबंध समिति के राजेश कपडिय़ा, मोहनलाल गर्ग,  जगदीश गर्ग के नेतृत्व में भजन संध्या होगी।


No comments