Breaking News

मेडिकल बोर्ड गठित, तीन चिकित्सक होंगे शामिल

श्रीगंगानगर। लोकसभा चुनाव के तहत कार्मिकों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जिला राजकीय चिकित्सालय में मेडिकल बोर्ड गठित किया गया है। इसमें तीन अधिकारियों को शामिल किया गया है।
जिला राजकीय चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. केशवसिंह कामरा ने बताया कि जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पत्रानुसार तीन चिकित्सकों का मेडिकल बोर्ड गठित किया है। इसमें मेडिकल ज्यूरीरिस्ट डॉ. गिरधारीलाल मेहरड़ा, मेडिसीन विभाग के प्रभारी अधिकारी डॉ. प्रेम अरोड़ा और सर्जरी विभाग के प्रभारी अधिकारी डॉ. देवेंद्र ग्रोवर को लिया गया है।
पीएमओ डॉ. कामरा ने बताया कि अन्य बीमारी से पीडि़त होने पर संबंधित रोग के विभाग प्रभारी/चिकित्सक को मेडिकल बोर्ड में लगाया जाएगा।


No comments