नहर किनारे दबा लाहन नष्ट, हथकढ़ शराब बरामद
घड़साना। आबकारी निरोधक दल अनूपगढ़ व घड़साना ने आज संयुक्त कार्रवाई करते हुए चक 22 एमडी में नहर किनारे दबाये गये लाहन को नष्ट कर दिया। दल ने गांव 7 जीडी में एक घर में दबिश देकर पांच लीटर हथकढ़ शराब बरामद की।
घड़साना के प्रहराधिकारी लक्ष्मणराम व अनूपगढ़ के आबकारी दल ने नहर किनारे जमीन में दबे लाहन को तलाश लिया और दो हजार लीटर लाहन नष्ट कर दिया। दल ने गांव 7 जीडी में पे्रम ङ्क्षसह पुत्र मंगल सिंह रायसिख के घर दबिश देकर पांच लीटर हथकढ़ शराब बरामद की। आरोपी पे्रम ङ्क्षसह मौके से फरार हो गया। इस कार्रवाई में घड़साना पुलिस थाना के एसआई धर्म सिंह, एएसआई भगत सिंह व हवलदार नरेन्द्र भी शामिल रहे।
घड़साना के प्रहराधिकारी लक्ष्मणराम व अनूपगढ़ के आबकारी दल ने नहर किनारे जमीन में दबे लाहन को तलाश लिया और दो हजार लीटर लाहन नष्ट कर दिया। दल ने गांव 7 जीडी में पे्रम ङ्क्षसह पुत्र मंगल सिंह रायसिख के घर दबिश देकर पांच लीटर हथकढ़ शराब बरामद की। आरोपी पे्रम ङ्क्षसह मौके से फरार हो गया। इस कार्रवाई में घड़साना पुलिस थाना के एसआई धर्म सिंह, एएसआई भगत सिंह व हवलदार नरेन्द्र भी शामिल रहे।

No comments