Breaking News

कृषि जिन्सों के उठाव को लेकर प्रशासन की बढ़ सकती है परेशानी

- सीटू ने प्रशासन से कहा ट्रकों की बजाय ट्रेक्टर ट्रालियों से हो उठाव
श्रीगंगानगर। एक अप्रेल से सरसों, चना की सरकारी खरीद शुरू हो रही है। इसके लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। लगातार विभाग के अधिकारी व्यवस्था पर नजर बनाये हुए हैं, लेकिन उठाव को लेकर प्रशासन की परेशानी बढ़ सकती है। इस बार 10 से 15 प्रतिशत उत्पादन अधिक है। रोजाना धानमंडी से 45 हजार कृषि जिन्सों का उठाव हो तब जाकर व्यवस्था बनेगी। प्रशासन ने इस बार ट्रेक्टर ट्रालियों के साथ ट्रकों से उठाव करने के आदेश दिये हैं, जिसका सीटू ने विरोध किया है। सीटू के पदाधिकारियों का कहना है कि ट्रेक्टर ट्राली से ही उठाव होना चाहिए। काफी वर्षों से यही व्यवस्था चली आ रही है। इससे मजदूरों को रोजगार मिलता है और उन्हें परेशानी नहीं होती। जबकि प्रशासन का कहना है कि पहले ट्रेक्टर ट्रालियों से गोदामों में ले जाते हैं और फिर वहां से और आगे उठाव किया जाता है। इस तरह समय अधिक लगता है। धानमंडी से ही सीधे ट्रक द्वारा उठाव होना चाहिए। सीटू के जिला महामंत्री का. मोहनलाल ने अवगत करवाया है कि सीधा उठाव 20 प्रतिशत ही सम्भव है। वह भी जब रेलवे रैक लगाये, अन्यथा मंडियों में जिन्सों की आवाजाही की व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाये जाने के लिए मंडी यार्ड व गोदामों में ही माल लगता रहा है। इसलिए ट्रालियां ही उपयुक्त है। उल्लेखनीय है कि आने वाले दिनों में उठाव को लेकर प्रशासन के सामने समस्या खड़ी हो सकती है।


No comments