Breaking News

लूट की वारदात खोलने वाली टीमों को साधुवाद

- आगे भी टीम भावना से करना है काम : एएसपी
श्रीगंगानगर। सूरतगढ़ मार्ग पर न्यू क्लॉथ मार्केट में पिछले दिनों एक मुनीम से अढ़ाई लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर अपराधियों को दबोचने वाली टीम को आज एएसपी सुरेन्द्र राठौड़ ने अपने कार्यालय में बुला कर साधुवाद दिया। उन्होंने टीम को बधाई देते हुए कहाकि आगे भी संगीन वारदातों का खुलासा करने के लिए ऐसी ही टीम भावना से काम करना है।  उन्होंने कहाकि शहर में कहीं भी वारदात होने पर चारों थानों की टीम तुरंत मौके पर पहुंचे और थाना क्षेत्र को दरकिनार होते हुए संयुक्त रूप से जांच पड़ताल करें। गौरतलब है कि इस टीम में जवाहरनगर, कोतवाली, सदर व पुरानी आबादी पुलिस थाना के अधिकारी से लेकर सिपाही तक शामिल थे। सभी ने टीम भावना से काम करते हुए लूटेरों की पहचान कर डाली और दबोच लिया।


No comments