Breaking News

मुखर्जी नगर में दूषित जल की सप्लाई

- ठेकेदार ने उखाड़ दी पेयजल पाइप लाइन
श्रीगंगानगर। पिछले एक सप्ताह से मुकर्जी नगर में दूषित पेयजल की सप्लाई हो रही है। बस स्टैण्ड के बाहर पदमपुर रोड के किनारे नगर परिषद की और से जल निकासी के लिए नाला निर्माण का कार्य करवाए जाने के दौरान ठेकेदार की लापरवाही के चलते यह समस्या पैदा हुई है।
जलदाय विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नाला निर्माण के लिए खुदाई के समय परिषद के ठेकेदार ने सप्लाई लाइन ही उखाड़ दी थी। इसे दुरुस्त कर कल शाम से पेयजल सप्लाई सुचारू की गई है। इस कारण कल शाम व आज सुबह कुछ घरों में मिट्टी युक्त पानी मिलने की शिकायत भी आई है। अधिशाषी अभियंता वीके जैन ने बताया कि पाइप लाइन साफ होने के बाद यह समस्या नहीं रहेगी।


No comments