Breaking News

गंदगी व पशुओं को लेकर विवाद

श्रीगंगानगर।  पुरानी आबादी में चांदनी चौक के पास एक खाली भूखण्ड पर गंदगी डाले जाने और वहां बेसहारा पशुओं के जमावड़े को लेकर शनिवार सुबह विवाद हो गया। विवाद के चलते पुरानी आबादी थाना पुलिस को मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों में समझाइश करनी पड़ी।
मिली जानकारी के अनुसार चांदनी चौक के पास एक बड़ा पीपल है। पीपल के पास एक खाली भूखण्ड पड़ा है। इस भूखण्ड पर गंदगी के कारण आवारा पशुओं का जमघट लगा रहता है। बीती रात इस भूखण्ड में बैठे गाए के एक छोटे बछे को कुत्तों ने काट लिया था। इस कारण रात को बछड़े की मौत हो गई। सुबह आस-पास के लोगों ने भूखण्ड मालिक से मृत पशु उठवाने और भूखण्ड की सफाई करवाकर चारदिवारी करवाने के लिए कहा। इसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। मौके पर पहुंची पुरानी आबादी पुलिस ने समझाइश कर विवाद शांत करवाया। इस दौरान नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों को बुलवाकर मृत पशु को उठवाया गया। बताया जा रहा है कि भूखण्ड मालिक चारदिवारी के लिए सहमत हो गया है।


No comments