Breaking News

कल दोपहर पल्लू पहुंचेंगे निहालचंद

श्रीगंगानगर। लोकसभा क्षेत्र गंगानगर से भाजपा प्रत्याशी निहालचंद मेघवाल शनिवार को दोपहर 12 बजे पल्लू पहुंचेंगे। वहाँ ब्रह्माणी माता मन्दिर में धोक लगाकर व आशीर्वाद लेकर वे अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे।  मीडिया संयोजक प्रदीप धेरड़ एडवोकेट ने बताया कि शनिवार को पल्लू में पूरी लोकसभा क्षेत्र के भाजपा नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता व आमजन निहालचंद का अभिनन्दन करेंगे। धोक लगाने के बाद वे पल्लू से रवाना होकर अर्जुनसर, राजियासर, सूरतगढ़, जैतसर, विजयनगर होते हुए रायसिंहनगर पहुंचेगे।
निहालचंद मेघवाल को श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी बनाने की घोषणा होते ही पूरे लोकसभा क्षेत्र में सभी स्थानों पर भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व आमजन में खुशी की लहर दौड़ गई तथा उन्होंने पटाखे बजाकर व मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।


No comments