उपभोक्ताओं के लिए परेशानी बना जिओ का नेटवर्क
श्रीगंगानगर। करीब तीन साल पहले युवाओं की पहली पसंद बना जिओ मोबाईल नेटवर्क अब उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। होली पर जिओ उपभोक्ता बिगड़े नेटवर्क के कारण खासा परेशान रहे। इलाके में जिओ के लाखों युजर हैं। लेकिन बिगड़े नेटवर्क के कारण अधिकांश परेशान भी हैं। शहर के बाहर स्थित रिद्धि-सिद्धि कॉलोनी हो या मध्य में स्थित सेतिया कॉलोनी, सभी जगह जिओ का नेटवर्क फैल हो रहा है। कॉल कनेक्टिविटी नहीं मिलती। मिलती है तो, सामने वाले की आवाज सुनाई नहीं देती। नेटवर्क के कारण इंन्टरनेट कनेक्टिविटी में भी परेशानी रहती है।
ब्राऊजर की स्पीड कम रहने के कारण उपभोक्ता सर्फिंग नहीं कर पाते। यहां तक कि फेसबुक व व्हाट्सअप पर फोटो भी शेयर नहीं हो पाती। होली के प्रमुख त्यौहार पर जिओ के उपभोक्ता बिगड़े नेटवर्क के कारण एक-दूसरे से बधाई भी ढंग से शेयर नहीं कर पाए।
ब्राऊजर की स्पीड कम रहने के कारण उपभोक्ता सर्फिंग नहीं कर पाते। यहां तक कि फेसबुक व व्हाट्सअप पर फोटो भी शेयर नहीं हो पाती। होली के प्रमुख त्यौहार पर जिओ के उपभोक्ता बिगड़े नेटवर्क के कारण एक-दूसरे से बधाई भी ढंग से शेयर नहीं कर पाए।
No comments