Breaking News

चार मई को होगा श्री झांकी वाले बालाजी का जागरण

- फाग महोत्सव में हुआ निमंत्रण पत्र का विमोचन
श्रीगंगानगर। अग्र समिति द्वारा भारतीय नववर्ष के अवसर पर क्षेत्र की खुशहाली प्रगति और विकास की पावन भावना के साथ सिद्ध पीठ श्री झांकी वाले बालाजी महाराज का 15वां जागरण 4 मई शनिवार को सेठ गोपी राम गोयल बगीची में होगा। कार्यक्रम के निमंत्रण-पत्र का विमोचन गत दिवस समिति पदाधिकारियों व सदस्यों की उपस्थिति में किया गया।
जागरण कार्यक्रम में भजन मंडल के कथावाचक सुरेंद्र सिंघल भजनों की अमृत वर्षा करेंगे। भक्त और भगवान के प्रेम विश्वास और श्रद्धा की भावपूर्ण कथा नरसी भगत की हुंडी का प्रसंग सुनाया जाएगा। भक्तों को अनमोल खजाना प्रसाद के रूप में प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम के कार्ड का विमोचन बालाजीकी बगीची में फाग महोत्सव के तहत किया गया। बालाजी बगीची में समिति के पदाधिकारियों अजय अग्रवाल, महेंद्र गोटेवाला, धर्मपाल सिंगल, नरेश गुप्ता, पंकज बंसल, सुरेश खारीवाल , चंद्रेश गोयल, सुशील अग्रवाल, अशोक गर्ग, मुरारीलाल सरावगी, दिनेश गुप्ता, बलवंत चौधरी एवं भजन मंडल के प्रधान, शंकर, प्रेम अग्रवाल (गुरुजी), मामा जी, सुरेन्द्र सिंगल के साथ साथ अग्र महिला समिति की अध्यक्ष सुमन गुप्ता, नीलम चौधरी के द्वारा किया गया।


No comments