Breaking News

राघव चांडक बने कोषाध्यक्ष

- श्री गौ संवर्धन ट्रस्ट की बैठक में हुआ निर्णय
श्रीगंगागनर। श्री गौ संवर्धन ट्रस्ट की आमसभा बुधवार को श्री गोविन्द गौधाम गौशाला प्रांगण में हुई। आमसभा की अध्यक्षता श्री गौ संवर्धन ट्रस्ट के अध्यक्ष मुकेश शाह ने की।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल सीए के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इसके उपरांत पद रिक्त होने की वजह से न्यासी राघव चांडक के नाम का प्रस्ताव आया, जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। आमसभा में सचिव गोपाल तायल, भूषण बंसल, रतन मित्तल, पवन अग्रवाल, राजकुमार मित्तल, भूपेंद्र शर्मा, विजय गोयल, रामभगत, राजेंद्र पारीक, रामनिवास तायल, राजाराम छींपा, सुनील गुप्ता और सुभाष ताखर सहित अन्य मौजूद रहे।


No comments