Breaking News

खेत्रपाल बाबा के धोक लगाने पहुंचे श्रद्धालु

- दूसरे दिन भी मंदिरों में लगी कतारें
श्रीगंगानगर। बाबा खेत्रपाल का होली मेला चल रहा है। दो दिवसीय इस मेले के दूसरे दिन बाबा के मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालु धोक लगाने पहुंच रहे हैं। पुरानी आबादी उदाराम चौक स्थित बाबा खेत्रपाल मंदिर, सूरतगढ़ रोड स्थित खेत्रपाल मंदिर, सेतिया कॉलोनी स्थित खेत्रपाल मंदिर में दिन भर श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। श्रद्धालुओं ने बाबा को शक्कर, तेल, सिंदूर, लड्डू व बताशे अर्पित करते हुए सुख-समृद्धि की कामना की। होली मेला कल भी जारी रहेगा। मेले को लेकर मंदिर के आसपास प्रसाद व पूजन सामग्री की दुकानें सजी हुई हैं।
मंगलवार को भी बाबा के मंदिरों में धोक लगाने का सिलसिला जारी रहा था। सुबह से देर रात तक श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंच कर बाबा खेत्रपाल के धोक लगाई।


No comments