Breaking News

सांडों ने कार को क्षतिग्रस्त किया

- खाली भूखण्ड में आवारा सांडों से मौहल्लेवासी भयभीत
श्रीगंगानगर। नगर परिषद व जिला प्रशासन के नकारापन के चलते शहर में आवारा पशुओं की जटिल समस्या ज्यों की त्यों है। आवारा पशुओं के कारण वाहन चालक दुर्घटना के शिकार होकर मौत की नींद सो चुके हैं, इसके बावजूद इस समस्या का कोई समाधान आज तक नहीं निकला।
पुरानी आबादी के चांदनी चौक पर स्थित एक खाली भूखण्ड की चारदीवारी नहीं है। ऐसे में यहां लोगों द्वारा गंदगी डालने पर आवारा पशु बड़ी संख्या में एकत्रित होते हैं। इनमें आवारा सांड भी शामिल हैं। पशुओं के झगडऩे पर बच्चों की जान पर बन जाती है। बीती रात पशुओं के झगड़ के दौरान सड़क पर खड़ी कार क्षतिग्रस्त हो गई। खिड़की का शीशा टूट गया। मौहल्ले के लोगों ने बताया कि भूखण्ड पर चार दीवारी करने के लिए कई बार भूखण्ड मालिक से आग्रह किया गया, लेकिन कोई गौर नहीं हुआ। ऐसे में अब जिला प्रशासन से यहां आवारा पशुओं से मौहल्ले के लोगों को आ रही परेशानी से निजात दिलवाई जाये।


No comments