रोहित शर्मा को भरना होगा जुर्माना
नई दिल्ली। अपने घर में खेल रही किंग्स इलेवन पंजाब ने शनिवार को मुंबई इंडियंस को आठ विकेट से मात दी. अपने पिछले मैच में आरसीबी को मात देने के बाद मुंबई को इस हार की उम्मीद नहीं थी. रोहित शर्मा के लिए शनिवार का दिन निराशाजनक रहा. टीम की बड़ी हार के बाद उनपर 12 लाख रुपये का जुर्माना भी लगा दिया गया. मैच रेफरी ने मुंबई के इस कप्तान पर स्लो ओवर रेट के कारण यह जुर्माना लगाया है. इस सीजन में स्लो ओवर रेट का यह पहला मामला है, जिस पर मैच रेफरी ने कार्रवाई की है.
No comments