सेंसेक्स पहली बार 39 हजार के पार, निफ्टी ने भी लगाई छलांग
नई दिल्ली। शेयर बाजार में सोमवार (एक अप्रैल) को घरेलू और वैश्विक संकेतों के चलते तेजी देखी गई है। सेंसेक्स कारोबारी सप्ताह के पहले दिन 39 हजार के पार चला गया। यह एक कीर्तिमान है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (निफ्टी) 11 हजार, 700 के ऊपर चला गया। शेयर बाजार में चौतरफा तेजी देखी जा रही है। इससे पहले शुक्रवार को तेजी का सिलसिला कायम रहा। वाहन और धातु कंपनियों के शेयरों में जोरदार लिवाली और विदेशी कोषों के प्रवाह व सकारात्मक वैश्विक रुख के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 127 अंक चढ़ गया था। वहीं, निफ्टी 11,600 अंक को पार कर गया। बीते सप्ताह सेंसेक्स 1.33 प्रतिशत या 508 अंक और निफ्टी 1.45 प्रतिशत या 167 अंक लाभ में रहा। विश्लेषकों का कहना था कि विदेशी कोषों के प्रवाह, रुपये की मजबूती और अमेरिका चीन व्यापार वार्ता को लेकर सकारात्मक नतीजों की उम्मीद के बीच निवेशकों की धारणा को बल मिला। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा था कि अमेरिका चीन व्यापार वार्ता को लेकर कुछ सकारात्मक नतीजे आने की उम्मीद से बाजार की धारणा मजबूत हुई। निवेशकों की निगाहें अब आम चुनाव पर हैं। अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में दिन में कारोबार के दौरान रुपया 13 पैसे की बढ़त के साथ 69.17 रुपये प्रति डॉलर पर चल रहा था। इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार बृहस्पतिवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 3,594.51 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2,080.22 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे।
No comments