Breaking News

अमेरिका के सिएटल में गोलीबारी में दो लोगों की मौत, हिरासत में संदिग्ध

वाशिंगटन। अमेरिका के पश्चिमी तट पर स्थित शहर सिएटल में बुधवार को हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। मृतकों में एक कार चालक भी शामिल है। इस गोलीबारी के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। सिएटल पुलिस ने ट्विटर पर जारी एक संदेश में कहा है कि हम घटना की जांच कर रहे हैं। यह घटना स्थानीय समय के अनुसार शाम चार बजे एक भीड़ भरे बस स्टॉप पर हुई। बताया गया कि बस चालक ने गोली लगने के बाद सूचना देने के लिए आपातकालीन अलार्म को चालू कर दिया था जिससे बस में बैठे किसी अन्य यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा। सिएटल पुलिस ने बताया कि हमलावर की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। हमलावर ने पहले एक कार चालक को गोली मारी फिर बस पर हमला किया, लेकिन ड्राइवर ने गोली लगने के बावजूद बस को लॉक कर हमलावर की पहुंच से दूर कर दिया।

No comments