7वीं कक्षा के छात्र की हत्या मामले में 2 छात्र, वार्डन, पीटीआई और मैनेजर गिरफ्तार
नई दिल्ली। उत्तराखंड में ऋषिकेश के रानीपोखरी स्थित चिल्ड्रन होम अकादमी में 7वीं कक्षा के छात्र वासु यादव की बर्बरता से की गई हत्या के मामले ने एक बार फिर प्राइवेट शिक्षण संस्थानों की लापरवाही की पोल खोलकर रख दी है। बहरहाल, चिल्ड्रन होम एकेडमी भोपपुर में छात्र की हत्या के मामले में रानीपोखरी पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि गिरफ्तार किए गए इन 5 आरोपियों में 2 छात्र, वार्डन, पीटीआई और मैनेजर शामिल हैं। गौरतलब है कि बीते 10 मार्च को वासु ने एकेडमी से जाते समय रास्ते में एक दुकान से बिस्कुट का पैकेट चोरी कर लिया था, जिसकी शिकायत दुकानदार ने एकेडमी में कर दी थी। इसके बाद एकेडमिक प्रबंधन ने वासु को डांटा और छात्रों को बिना अनुमति के बाहर जाने पर रोक लगा दी थी । इस पर छात्रों ने पाबंदी लगने का जिम्मेदार वासु को ठहराते हुए उसकी जमकर पिटाई कर दी और उसे अधमरा कर अपने रूम में चले गए। अगले दिन वासु बेहोश हालत में मिला, जिसको हिमालयन हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई।
No comments