आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, एसएचओ गगरेट चैन सिंह का तबादला
नई दिल्ली। आचार सहिंता के उल्लंघन के आरोप में चुनाव आयोग ने एसएचओ गगरेट चैन सिंह का तबादला कर दिया गया है। चैन सिंह अब पांचवी आईआरबीएन बस्सी में तैनात किए गए हैं। गौरतलब है कि चुनाव आचार संहिता लगने के बाद जिला में निर्वाचन आयोग द्वारा यह पहला तबादला है। मामले की पुष्ट डीएसपी हैडक्वार्टर अशोक वर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग को चैन सिंह की शिकायत की गई थी, इसके आधार पर यह कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। गौरतलब है कि गगरेट क्षेत्र में कांग्रेस पदाधिकारियों ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप जड़े थे, जिनमें एसएचओ गगरेट चैन सिंह प्रमुख रूप से उनके निशाने पर थे। बता दें कि लोकसभा चुनाव के चलते प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लगी हुई है।
No comments