Breaking News

नकली के संदेह में लिया वैक्सीन का सैम्पल

- औषधि नियंत्रक अधिकारियों ने की कार्रवाई
श्रीगंगानगर। मीरा चौक क्षेत्र स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में सोमवार को नकली के संदेह में वैक्सीन की सैम्पलिंग की गई। औषधि नियंत्रक विभाग की ओर से की गई यह कार्रवाई समाचार लिखे जाने तक जारी थी।
औषधि नियंत्रक अधिकारी पंकज जोशी ने बताया कि मीरा चौक क्षेत्र स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में सोमवार दोपहर बाद जांच कार्रवाई की गई। इस हॉस्पिटल में प्रसिद्ध कम्पनी की नकली वैक्सीन होने की सूचना मिली थी। रामपाल वर्मा ने बताया कि जयपुर से इस बारे में सूचना मिली थी कि उक्त हॉस्पिटल में सनोफी कम्पनी की नकली वैक्सीन होने का संदेह है। हॉस्पिटल में जांच के दौरान 4-5 वैक्सीन मिली हैं। हॉस्पिटल के संचालक चिकित्सक की मौजूदगी में जांच के लिए इनकी सैम्पलिंग की गई है।


No comments