अप्रैल से टैक्स चुराने वालों की आएगी शामत
-आयकर विभाग ट्रैक करेगा आपकी सारी हरकतें
नई दिल्ली। नए वित्त वर्ष से टैक्स चुराने वालों की खैर नहीं। केंद्र सरकार ऐसी तकनीक शुरू करने जा रही है जिससे टैक्स चोरी करने वालों का आसानी से पता लगाया जा सकेगा। आयकर विभाग के अधिकारी करदाताओं को हर तरफ से ट्रैक कर सकेंगे। यानी अगर आपकी आमदनी और खर्च के हिसाब में गड़बड़ी है तो आप भी इनकम टैक्स विभाग के रडार पर आ सकते हैं। इसके लिए सरकार ने Inte P¤ràæject Inside तैयार किया है, जो एक तरह का टैक्स ट्रैकर है। यह ट्रैकर बिग डाटा पर आधारित होगा। बिग डाटा उस डाटा को कहा जाता है जो सामान्य से कहीं ज्यादा बड़ा होता है। यह समय के साथ और बढ़ता चला जाता है। सीधे शब्दों में कहा जाए तो सोशल मीडिया का डाटा होता है। यह ट्रैकर कई साल में तैयार हुआ है और इसमें 1,000 करोड़ रुपए की लागत आई है। प्रोजेक्ट के तहत सरकार गैर-पारंपरिक, लेकिन बेहद प्रभावी और विश्वसनीय सूचना के स्रोतों का इस्तमेाल करेगी।
नई दिल्ली। नए वित्त वर्ष से टैक्स चुराने वालों की खैर नहीं। केंद्र सरकार ऐसी तकनीक शुरू करने जा रही है जिससे टैक्स चोरी करने वालों का आसानी से पता लगाया जा सकेगा। आयकर विभाग के अधिकारी करदाताओं को हर तरफ से ट्रैक कर सकेंगे। यानी अगर आपकी आमदनी और खर्च के हिसाब में गड़बड़ी है तो आप भी इनकम टैक्स विभाग के रडार पर आ सकते हैं। इसके लिए सरकार ने Inte P¤ràæject Inside तैयार किया है, जो एक तरह का टैक्स ट्रैकर है। यह ट्रैकर बिग डाटा पर आधारित होगा। बिग डाटा उस डाटा को कहा जाता है जो सामान्य से कहीं ज्यादा बड़ा होता है। यह समय के साथ और बढ़ता चला जाता है। सीधे शब्दों में कहा जाए तो सोशल मीडिया का डाटा होता है। यह ट्रैकर कई साल में तैयार हुआ है और इसमें 1,000 करोड़ रुपए की लागत आई है। प्रोजेक्ट के तहत सरकार गैर-पारंपरिक, लेकिन बेहद प्रभावी और विश्वसनीय सूचना के स्रोतों का इस्तमेाल करेगी।
No comments