युवक को पीट-पीट कर किया अधमरा
- हमलावर सरकारी अस्पताल में फेंक कर चले गये
श्रीगंगानगर/सादुलशहर। सादुलशहर से एक युवक को बहला फुसला कर श्रीगंगानगर लाया गया। इसके बाद हमलावरों ने उसे बुरी तरह पीटा और अधमरा करके जिला अस्पताल में एमरजेंसी के सामने फेंक कर चले गये। पुरानी आबादी पुलिस पीडि़त के बयान तक दर्ज नहीं करना चाहती। युवक की टांगों पर इतनी लाठियां बरसाई गई हैं कि उसकी एक टांग की हड्डियां तक चकनाचूर हो गई है।
जानकारी के अनुसार सादुलशहर निवासी विजय बिश्रोई को कुछ युवक बहला फुसला कर श्रीगंगानगर ले आये। यहां पदमपुर रोड पर स्थित एक कमरे में उसे बंधक बना लिया और लाठियों से बुरी तरह से मारपीट की। हमलावरों ने उसका एटीएम ले लिया और पीट-पीट कर पासवर्ड तक पूछ लिया। इसके बाद एक युवक एटीएम में गया और उसके बैंक खाते से बैलेंस चैक किया, तो उसमें केवल 26 रुपए ही जमा मिले। इसके बाद युवकों ने फिर उसकी पिटाई कर दी। इसी दौरान घरवालों को विजय बिश्रोई के साथ वारदात होने का पता चला तो उन्होंने सादुलशहर से किसी प्रभावशाली व्यक्ति से एक हमलावर को फोन करवाया। इसके बाद हमलावर घायल विजय बिश्रोई को जिला अस्पताल के एमरजेंसी भवन के सामने फेंक कर चले गये। सूचना मिलने के बावजूद पुरानी आबादी पुलिस घायल के बयान दर्ज करने नहीं पहुंची। परिजनों ने पुलिस को लिखित में भी परिवाद दे दिया।
श्रीगंगानगर/सादुलशहर। सादुलशहर से एक युवक को बहला फुसला कर श्रीगंगानगर लाया गया। इसके बाद हमलावरों ने उसे बुरी तरह पीटा और अधमरा करके जिला अस्पताल में एमरजेंसी के सामने फेंक कर चले गये। पुरानी आबादी पुलिस पीडि़त के बयान तक दर्ज नहीं करना चाहती। युवक की टांगों पर इतनी लाठियां बरसाई गई हैं कि उसकी एक टांग की हड्डियां तक चकनाचूर हो गई है।
जानकारी के अनुसार सादुलशहर निवासी विजय बिश्रोई को कुछ युवक बहला फुसला कर श्रीगंगानगर ले आये। यहां पदमपुर रोड पर स्थित एक कमरे में उसे बंधक बना लिया और लाठियों से बुरी तरह से मारपीट की। हमलावरों ने उसका एटीएम ले लिया और पीट-पीट कर पासवर्ड तक पूछ लिया। इसके बाद एक युवक एटीएम में गया और उसके बैंक खाते से बैलेंस चैक किया, तो उसमें केवल 26 रुपए ही जमा मिले। इसके बाद युवकों ने फिर उसकी पिटाई कर दी। इसी दौरान घरवालों को विजय बिश्रोई के साथ वारदात होने का पता चला तो उन्होंने सादुलशहर से किसी प्रभावशाली व्यक्ति से एक हमलावर को फोन करवाया। इसके बाद हमलावर घायल विजय बिश्रोई को जिला अस्पताल के एमरजेंसी भवन के सामने फेंक कर चले गये। सूचना मिलने के बावजूद पुरानी आबादी पुलिस घायल के बयान दर्ज करने नहीं पहुंची। परिजनों ने पुलिस को लिखित में भी परिवाद दे दिया।
No comments