Breaking News

श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर कार में धमाका

- बाल-बाल बचा सीआरपीएफ  काफिला
जम्मू। श्रीनगर-जम्मू हाइवे पर बनिहाल के पास कार में धमाका होने की खबर है। जिस वक्त धमाका हुआ वहां से सीआरपीएफ का काफिला गुजर रहा था। धमाके से सीआरपीएफ की गाड़ी को मामूली नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि धमाका कार में रखे गैस सिलेंडर में बलास्ट होने से हुआ है।
बताया जा रहा है कि शनिवार को 10.40 बजे जब सीआरपीएफ की 54 बटालियन बस संख्या एचआर 66 8067 से हाइवे के पास से गुजर रही थी ठीक उसी वक्त पीछे से एक सैंट्रो कार ने टक्कर मार दी। इसके बाद कार चालक फरार हो गया और कार में बलास्ट हो गया। सीआरपीएफ ने सैंट्रो कार में यूनरिया, तेल की बोतल और एक एलपीजी सिलेंडर देखा। जिसमें से एक सिलेंडर में धमाका हुआ।  धमाके के बाद बस के पिछे वाला विंडशील्ड टूट गया, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।


No comments