Breaking News

1 अप्रैल से महंगा नहीं होगा आपकी कार का प्रीमियम

नई दिल्ली। बीमा नियामक ने इस साल बाइक, कार और कमर्शल वाहनों के ग्राहकों को राहत देने के साथ खुशखबरी दी है। बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (ढ्ढक्रष्ठ्रढ्ढ) ने फैसला किया है कि कि 1 अप्रैल से आपकी बाइक या कार का थर्ड पार्टी बीमा कराने पर ज्यादा प्रीमियम नहीं देना होगा। बता दें कि हर साल ढ्ढक्रष्ठ्रढ्ढ थर्ड पार्टी से कराए जाने वाले पक्ष के बीमा की दरें तय करता है।  पिछले 10 साल की बात करें तो हर साल थर्ड-पार्टी बीमा की दरों में 10 फीसद से 40 फीसदी की वृद्धि हुई है। इस साल भी ढ्ढक्रष्ठ्रढ्ढ द्वारा बीमा दरों को बढ़ाए जाने की उम्मीद थी। लेकिन ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए नियामक ने इस साल तीसरे पक्ष के बीमा की दरों में किसी तरह का बदलाव नहीं करने का फैसला किया है।


No comments